हरिद्वार ब्राह्मण शिरोमणि चिरंजीवी भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर परशुराम चौक पर साजसज्जा करने के उपरांत भगवान परशुराम के प्रतीक स्वरूप फरसे की माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई

0
692

अर्चना धींगरा

इस अवसर पर यथार्थवादी विकास तिवारी ने कहा कि अक्षय तृतीया बड़ा ही शुभ अवसर है आज के दिन ही चिरंजीवी ब्राह्मण शिरोमणि भगवान परशुराम का जन्म हुआ है और आज के दिन ही से ही उत्तराखंड में स्थित चारों धाम के कपाट खुलने आरंभ हो जाते हैं उन्होंने बताया कि क्योंकि कोरोना काल चल रहा है सरकार द्वारा जारी कोविड-19 पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हैं बनाकर भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण फूल अर्पण कर पूजा अर्चना की गई अधिक भीड़ ना हो इसके लिए परशुराम चौक के आसपास के व्यापारियों को भी एकत्र किया गया व लड्डू प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर प० अमित शर्मा, प प्रशांत शर्मा, प विक्रांत शर्मा, आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here