अर्चना धींगरा
इस अवसर पर यथार्थवादी विकास तिवारी ने कहा कि अक्षय तृतीया बड़ा ही शुभ अवसर है आज के दिन ही चिरंजीवी ब्राह्मण शिरोमणि भगवान परशुराम का जन्म हुआ है और आज के दिन ही से ही उत्तराखंड में स्थित चारों धाम के कपाट खुलने आरंभ हो जाते हैं उन्होंने बताया कि क्योंकि कोरोना काल चल रहा है सरकार द्वारा जारी कोविड-19 पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हैं बनाकर भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण फूल अर्पण कर पूजा अर्चना की गई अधिक भीड़ ना हो इसके लिए परशुराम चौक के आसपास के व्यापारियों को भी एकत्र किया गया व लड्डू प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर प० अमित शर्मा, प प्रशांत शर्मा, प विक्रांत शर्मा, आदि उपस्थित थे