पूर्व मुख्यमंत्री ने हरीश रावत ने टिहरी विस्थापितों को भूमिधरी का अधिकार दिलाने के लिए रखा मौनव्रत

0
47

पीयूष वालिया

पूर्व मुख्यमंत्री ने हरीश रावत ने टिहरी विस्थापितों को भूमिधरी का अधिकार दिलाने के लिए रखा मौनव्रत

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के टिहरी विस्थापितों के लिए भूमिधर अधिकार दिलाने के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विस्थापितों के साथ देहरादून गाँधी पार्क में एक घंटे का मौनव्रत रखकर धरना दिया इस विषय मे हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने भी टिहरी विस्थापित भाग 1,2,3व 4 को भूमिधरी अधिकार दिलाने के पक्ष मे मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था परन्तु अब तक कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई है।

गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने टिहरी विस्थापितों के साथ गाँधी पार्क देहरादून में एक घंटे का मौनव्रत रखकर धरना दिया। इस दौरान हरीश रावत ने कहा भाजपा की धामी सरकार को राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले लोगों को उनका अधिकार तत्काल देना चाहिए। उन्होंने कहा 42 वर्ष से अधिक समय से वास कर रहे टिहरी विस्थापितो को अब तक उनका अधिकार नहीं देना सरकार की बेमानी जैसा है। जिससे टिहरी विस्थापित के लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है। इस दौरान टिहरी विस्थापित के लोगो ने कहा कि राज्य सरकार उनकी भावनाओ के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। इस दौरान महावीर सिंह रावत, प्रधान मंजीत खरोला,सोनू चैहान, गब्बर सिंह पंवार, अमित, आदि उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here