पीयूष वालिया
हरिद्वार, 1 फरवरी। मोबाइल फोन चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए लकसर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद किया है। केशवनगर सोसाइटी रोड़ निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर सोसाइटी के ही रहने वाले कार्तिक उर्फ अज्जू पुत्र बिट्टू वर्मा व अंकित पुत्र धूप नारायण पर घर से मोबाइल फोन चोरी कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक भगत राम व कांस्टेबल हरवीर सिंह शामिल रहे।