पीयूष वालिया
जनहित में आज महानगर व्यापार मंडल के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेस वार्ता
हरिद्वार (डीस) के दामों में हुई कई गुना बढ़ोतरी को कम करने मनोरंजक टेक्स 18 % जी एस टी अन्य टेक्स माफ करवाने ओर साथ ही पानी के बिलों में हो रही बढ़ोतरी को माफ करवाने पानी के मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया को लागू न करने की मांग प्रदेश सरकार के मुखिया को उपभोक्ताओं को राहत देने की मांग को लेकर ज्ञापन फेक्स कर निवेदन किया गया है जल्दी राहत नही मिलने पर उनसे मुलाकात की जाएगी उत्तराखण्ड में जहा स्वयं माँ गंगा निवास करती हो वहाँ पानी लिटरो में नही बिकने दिया जाएगा प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से महानगर व्यापार मंडल के पदाधिकारी समाजिक कार्यकर्ता ज्वालापुर के अध्यक्ष विनय श्रोत्रिय जी , जितेंद्र चौरसिया जी , नाथीराम सैनी जी, तेज प्रकाश साहू जी, तरुण व्यास जी, पंकज ममगाई जी, संजय मेहता जी, ऋषभ वशिष्ट जी, पंकज माटा जी, गोपाल प्रधान जी, नवीन सैनस जी ,दीपक पांडेय जी,एव सभी साथीगण उपस्तिथ रहे।। जनहित हरिद्वारहित में हमेशा संघर्ष जारी रहेगा ।। आपका सेवक सुनील सेठी संयोजक महानगर व्यापार मंडल