लॉकडाउन को मद्देनजर रखते हुए तेजुपूर पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वान सुबह से ही पुलिस टीम के साथ चैकिंग अभियान जारी

0
517

भगवानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य लॉकडाउन को मद्देनजर रखते हुए तेजुपूर पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वान सुबह से ही पुलिस टीम के साथ चैकिंग अभियान जारी

प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

भगवानपुर कोरोना महामारी का डर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन का लोग पुरी तरह से पालन कर रहे हैं तो वहीं उत्तराखंड पुलिस कर्मी 24 घण्टे अपनी ड्यूटी पर तैनात है। इसी बीच ये तस्वीरे पुलिस चौकी तेजुपूर, थाना भगवानपुर पर चैकिंग अभियान की है। जहां लॉकडाउन के चलते यूपी बॉर्डर से लगभग 300 लोग 24 घंटे में उत्तराखंड की सीमा में पैदल पैदल रेलवे पटरी एवं खेतों के रास्ते प्रवेश हुए जिनको तेजूपुर

पुलिस चौकी द्वारा रोककर भोजन करवाया गया और थाना गागलहेडी सहारनपुर पुलिस को सकुशल सुपुर्द कर वापस भेजा गया यह लोग पंजाब चंडीगढ़ हरियाणा से आ रहे थे तथा उत्तर प्रदेश के अमेठी गोंडा गाजीपुर मुरादाबाद बरेली लखनऊ अलीगढ़ आदि के रहने वाले हैं। *चौकीप्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वान ने कहा*
हम सबको साथ मिलकर कोरोना वायरस को हराना है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

नियमों का उल्लंघन करने वालो से पुलिस प्रशासन सख्ती से अपील कर रहा है कि इस महामारी करोना वायरस का पालन करें, साफ सफाई का विशेष हैध्यान रखें, सैनिटाईज़र का प्रयोग करें।
तेजुपूर पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वान ने कहा सभी क्षेत्र वासियों से अपील की
*पुलिस प्रशासन का सहयोग करें*
*खुद रहें सुरक्षित, दूसरों को रखें सुरक्षित।*

*घर पर रहें*
*घर में रहें स्वस्थ रहें*

*✍रिपोर्ट: राजीव चौधरी*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here