हीरो मोटरकॉर्प के द्वारा ग्राम मानक मजरा में दिया गया 200 लीटर हैंड सैनिटाइजर

0
613

हीरो मोटरकॉर्प के द्वारा ग्राम मानक मजरा में दिया गया 200 लीटर हैंड सैनिटाइजर

रिपोर्टर वसीम अहमद के साथ सलमान गौर

सह संपादक अमित मंगोलिया

ब्लॉक भगवानपुर के ग्राम मानक मजरा में कार्यक्रम अधिकारी इंपैक्ट के आवाहन पर आदर्श युवा समिति के सहयोग से हीरो मोटरक्रॉप कंपनी के सी एस आर के माध्यम से गांव में 200 लीटर हैंड सैनिटाइजर ग्राम प्रधान एवं प्रशासन को को हैंडओवर किया गया l यह हैंड सैनिटाइजर कोविड-19 महामारी रोकथाम के लिए गांव में वितरित किया जाएगा कार्यक्रम अधिकारी राव आसकर ने बताया कि एसडीएम महोदय के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा घर-घर जाकर

लोगों को हैंड सेनीटाइजर का वितरण किया जाएगा एवं साथ ही उनको इसके प्रयोग के बारे में भी जागरूक किया जाएगा और अन्य कंपनी एवं संस्थाओं के माध्यम से गांव एवं क्षेत्र के लिए इसी तरीके से सहयोग का प्रयास किया जाएगा और सहयोग के लिए हीरो मोटर कॉर्प का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया l इस अवसर पर ग्राम प्रधान महेश कुमार, राजस्व उपनिरक्ष संदीप कुमार, डॉक्टर फुरकान, राव सर्वेज एवं राव आरिफ, आदि मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here