डॉ मो मुकर्रम मलिक
दान के पैसों को पीएम केयर फंड में डालने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ अब राजनैतिक दल भी स्थानीय लोगों के साथ आ गए। लगातार पीएम केयर फंड में पैसा डालने की सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही है। राजनैतिक दलों द्वारा उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर दान के पैसों को किसी भी कीमत पर पीएम केयर फंड में न डालने व आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। उसी के चलते हुए आजाद समाज पार्टी के वरिष्ट कार्येकर्ता शमीम अहमद के आवास पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए एक बैठक का आयोजन किया। जिसमे पिरान कलियर शरीफ स्थित दरगाह साबिर ए पाक को खोले जाने के संबंध और दरगाह खाते से पैसा पीएम केयर फंड में दिया जा रहा है। उस पर महक सिंह ने कहा कि दरगाह का पैसा हम हरगिज़ पीएम केयर फंड में नहीं जाने देंगे चाहे इसके लिए भीम आर्मी भारत मिशन को कोई भी कुर्बानी देनी पड़े तथा उन्होंने कहा के लॉकडाउन 23 मार्च 2020 से लगाया गया था तथा सभी धार्मिक बंद करने के आदेश हुए थे तथा अब 8 जून से सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया है लेकिन सर्वधर्म लोगों के आस्था के प्रतीक विश्वप्रसिद्ध दरगाह साबिर ए पाक को नहीं खोला गया है और भीम आर्मी भारत एकता मिशन इसका पुरजोर विरोध करती है तथा सरकार से मांग करती है कि दरगाह पिरान कलियर को जल्द खोलने का आदेश पारित करें नगर अध्यक्ष तसव्वर अली ने कहा कि अगर उनके मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदेश अध्यक्ष जी के नेतृत्व में एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य रहे इस दौरन विधानसभा पिरान कलियर अध्यक्ष नीरज कुमार , एडवोकेट दानिश साबरी , मोईन साबरी मीडिया प्रभारी , राशिद अली , शराफत मौजूद रहे