मंगलौर में पालिका कर्मचारी की मौत के बाद भड़के सफाई कर्मचारी

0
315

मुकरम मलिक

रुड़की के मंगलौर नगर पालिका में कीटनाशक के छिड़काव के दौरान एक सफाई कर्मचारी अचानक बेहोश हो गया उसे आनन फानन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया मृतक राहुल पुत्र मोहन मंडोर का निवासी था। जो मंगलौर नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहा था।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मंगलौर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है राहुल की मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों सफाई कर्मचारी पालिका कार्यालय में पहुंचे जहां उन्होंने जमकर हंगामा काटा उन्होंने पालिका चेयरमैन, पालिका प्रबंधक पर बड़ा लापरवाही का आरोप लगाया।मंगलौर में पालिकासफाई कर्मचारी इतने गुस्से में थे कि उन्होंने किसी भी अधिकारी की बात को नहीं सुना और सीधे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय में पहुंच गए हालांकि इस दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट नहीं मिली सभी कर्मचारी सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम गृह पर पहुंच गए जहां उन्होंने भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी वैजयंती माला को मौके पर बुला लिया सफाई कर्मचारी इस समय पालिका चेयरमैन और पालिका प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुएउनके खिलाफ मुकदमे की मांग पर अड़े हुए हैं वहीं कर्मचारियों के गुस्से की सूचना मिलते ही एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह भी मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने सफाई कर्मचारियों को पूरा आश्वासन दिया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी वैजयंती माला ने भी सफाई कर्मचारियों का पूरा समर्थन करते हुए कहा की सफाई कर्मचारी दिन रात मेहनत मजदूरी करके सफाई अभियान में शामिल रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here