दलित आर्मी संग़ठन ने गुरुकुल कांगड़ी पहुँच कर पिछले.. दिनों से अपनी मांगों पर बैठे संविदा सफाई कर्मियों को अपना पूर्ण समर्थंन दिया

0
560

पीयूष वालिया


दलित आर्मी संग़ठन ने गुरुकुल कांगड़ी पहुँच कर पिछले.. दिनों से अपनी मांगों पर बैठे संविदा सफाई कर्मियों को अपना पूर्ण समर्थंन दिया

एवम रिक्त पदों पर तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की मांग की
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनीष चौटाला ने कहा कि वो दलित आर्मी के माध्यम से आपकी इस घटना का संज्ञान लेते हुए सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन से बातचीत कर जल्द ही सफाई कर्मियों की

समस्याओं का निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा
जिला उपाध्यक्ष राकेश लोहट एवं जिला महामंत्री राकेश गोड़ियाल ने बताया कि आज दलित आर्मी ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय मे कार्यरत सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों की नियुक्ति की मांग को जायज ठहराते हुए अपना पूर्ण समर्थंन दिया है

और यथा शिघ्र रिक्त पदों की भरने एवम अन्य मांगों पर शीघ्र समाधान की मांग की यदि विश्वविद्यालय प्रबंधक सफाई कर्मचारियों की मांग को नजरअंदाज करेगा तो दलित आर्मी संग़ठन गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सफाई कर्मियों के साथ सड़क पर लड़ाई लड़ने को मजबूर होगा..
दलित आर्मी संगठन सदैव समाज के साथ खड़ा है. आगे भी भविष्य में हर संभव मदद का भरोसा दिया.
दलित आर्मी संघठन समाज के हर शोषित ,पीडि़तो के न्याय एवम अधिकारों के लिए लड़ने हेतु द्र्ढ संकल्प है
जिला विभाग अध्यक्ष अमित मुलतानिया ने भी दलित आर्मी की ओर सभी को ढांढस बांधते हुए सम्बोधित किया और जल्द ही इस पर कोई पूर्ण रूप से निर्णय न लेने पर उग्र आंदोलन की विश्व विद्यालय के कुलपति महोदय को चेतावनी दी
ईस अवसर पर मौजूद विभाग अध्यक्ष अमित मुलतानिया जी,जिला अध्यक्ष मनीष चौटाला जी,जिला उपाध्यक्ष राकेश लोहट जी,जिला महामंत्री राकेश गोड़ियाल जी,जिला उपाध्यक्ष सनी सूद जी,नगर अध्यक्ष ज्वालापुर कमल उलियांन जी,नगर अध्यक्ष बहादराबाद आशु जी, प्रचार मंत्री अमित शेरियर आदि उपस्थित रहे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here