धर्म जागरण ने स्वामी लक्ष्मण आनंद जी के बलिदान दिवस पर 101 दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की

0
787

 

 

 

पीयूष वालिया

स्वामी लक्ष्मण आनंद जी के बलिदान दिवस परश्रद्धांजलि स्वरुप 101 दीपदान का आयोजन किया गया जिस के लिए धर्म जागरण के जिला इकाई व नगर इकाई के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने 101 दीपों को जलाकर स्वामी लक्ष्मण आनंद जी के बलिदान दिवस को याद किया और उनके मार्ग पर चलने की कसम उठाई…आज से लगभग 12 साल पहले स्वामी लक्ष्मण आनंद जी ने अपने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिया था उनके इसी बलिदान को याद करने के लिए आज सभी लोग एकत्र हुए और उनके बताए गए रास्ते पर चलकर अपने धर्म की रक्षा की कसम ली

यह आयोजन नहर किनारे गंगा ब्रिज के पास गंगा माता की मूर्ति के पास दिए जलाकर आयोजित किया गया जिसमें जिला और नगर इकाई के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने स्वामी लक्ष्मण आना आनंद जी को अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here