पीयूष वालिया
स्लाग– कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने माया देवी मंदिर मैं लगे अखाड़ो के सफाई व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। आज मेला अधिकारी दीपक रावत ने मायापुर मंदिर में साधु-संतों के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर एक निरीक्षण किया।
आपको बता दें कि 11 मार्च को कुंभ का शाही स्नान होने जा रहा है। इसी बीच कावड़ का मेला भी है । इसको लेकर मेला अधिकारी दीपक रावत ने अखाड़ों की सफाई व्यवस्था बिजली पानी शौचालय का निरीक्षण किया।
मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि साधु संतो के अखाड़ा की सफाई बिजली पानी और शौचालय की शिकायतें आ रही थी। मैंने खुद मौके पर जाकर निरीक्षण किया और कमियां पाए जाने पर उनका पुख्ता इंतजाम करने का साधु संतो को आश्वासन दिया।
दीपक रावत मेला अधिकारी हरिद्वार