भैंस(पशु) चोरी कर ले जाने वाले दो शातिर चोरो को धर दबोचा

0
65

पीयूष वालिया 

 

भैंस(पशु) चोरी कर ले जाने वाले दो शातिर चोरो को धर दबोचा

 

*कोतवाली लक्सर* 

दिनांक- 05.10.2023 को वादी सूरज पुत्र भगरू निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा अपने घेर से एक भैंस (पशु) चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। 

 

उक्त सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों थाना क्षेत्र से मय चोरी की भैंस के साथ धर दबोचा। 

 

जिसके आधार पर कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0 818/2023 धारा 379/411 भादवि बनाम अरुण आदि पंजीकृत किया गया। 

 

*नाम पता अभियुक्त* 

1-अरुण पुत्र धूम सिंह निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

2-राहुल उर्फ राणा पुत्र भूषण निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here