अर्चना धींगरा
07/05/21 की रात्रि को थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा रात्रि गस्त /चेकिंग के दौरान फूल वाली गली बहादराबाद में संदिग्ध व्यक्ति गौरव चौरसिया उर्फ चीनू पुत्र बालमुकुंद निवासी बहादराबाद को अवैध देसी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 47 अवैध देसी शराब पव्वे बरामद हुए गिरफ्तारी टीम SI चंद्र मोहन, कांस्टेबल दीपक भट्ट कांस्टेबल अनिल राणा