बैरागी कैम्प में लगी भयंकर आग

0
303

 पीयूष वालिया 

 

 

 

 

आपको बता दें जहा कुम्भ 2021 को लेकर शासन प्रसासन चिंतित है वही आज बैरागी में  भिसड आग लग गई सासन प्रसासन मोके पे पहुंच कर लोगो को सुरक्षित किया बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया गया लोग घर से बेघर हो गए। 

वासियों की माने तो वासियों का कहना है अखाड़े वाले हमे जगह खाली करने को बोल जा रहा है। 

और देखा जाए तो निरंजनी अखाड़े के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर लोगो हाल जाना वहीँ नरेंद्र गिरी का कहना है वो सरकार से अपील करेंगे कि वासियो का जो नुकसान हुआ है उनको मुआवजा दिया जाए ।

अपरमेला अधिकारी हरवीर सिंह 

का कहना है आग लगने का अभी तक पता नहीं चला है हवा भी बहुत तेज होने के कारण आग ने विकरालरूप लिया ।

 किसी की जान नही गई सभी सुरक्षित है आबादी 700 के करीब है 

प्रसासन लगातार लोगो को सुरक्षित स्थान पे बैठा रहे और पानी पिला रहे है

Sp सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया सिलेंडर तो फट्टे है कितने इसकी पुष्टि अभी तक नही हुई है।

आग सिलेंडर से लगी या शार्ट सर्किट से अभी तक पुष्टि नही हुई है।

वासियों के कहना है सासन प्रसासन देरी से पहुंची है जब सब आग के हवाले हो चुका था।लोगो के पास अब न रहने को कुछ बचा न खाने को अब देखना ये है ।सासन प्रसासन की तरफ से रात के खाने और  रहने की क्या व्यवस्था की जाती है।

 

बाइट Sp सिटी कमलेश उपाध्याय

ब्यूरो चीफ पीयूष वालिया हरिद्वार
8384890903

स्लग बैरागी कैम्प में लगी भयंकर आग

एंकर आपको बता दें जहा कुम्भ 2021 को लेकर शासन प्रसासन चिंतित है वही आज बैरागी में भिसड आग लग गई सासन प्रसासन मोके पे पहुंच कर लोगो को सुरक्षित किया बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया गया लोग घर से बेघर हो गए।
वासियों की माने तो वासियों का कहना है अखाड़े वाले हमे जगह खाली करने को बोल जा रहा है।
और देखा जाए तो निरंजनी अखाड़े के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर लोगो हाल जाना वहीँ नरेंद्र गिरी का कहना है वो सरकार से अपील करेंगे कि वासियो का जो नुकसान हुआ है उनको मुआवजा दिया जाए ।
अपरमेला अधिकारी हरवीर सिंह
का कहना है आग लगने का अभी तक पता नहीं चला है हवा भी बहुत तेज होने के कारण आग ने विकरालरूप लिया ।
किसी की जान नही गई सभी सुरक्षित है आबादी 700 के करीब है
प्रसासन लगातार लोगो को सुरक्षित स्थान पे बैठा रहे और पानी पिला रहे है
Sp सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया सिलेंडर तो फट्टे है कितने इसकी पुष्टि अभी तक नही हुई है।
आग सिलेंडर से लगी या शार्ट सर्किट से अभी तक पुष्टि नही हुई है।
वासियों के कहना है सासन प्रसासन देरी से पहुंची है जब सब आग के हवाले हो चुका था।लोगो के पास अब न रहने को कुछ बचा न खाने को अब देखना ये है ।सासन प्रसासन की तरफ से रात के खाने और रहने की क्या व्यवस्था की जाती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here