पीयूष वालिया
भेल में आज फिर सुबह एक हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। हाथी को देखकर लोगों ने शोर मचा दिया।हाथी भी थोड़ा उग्र नजर आया। हालांकि ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और फिर वापस जंगल में चला गया। वनविभाग ने क्षेत्र में लोगों से हाथियों को लेकर सावधानी बरतने को कहा है। ज्ञात रहे कि उत्तराखंड में राजाजी पार्क कोटद्वार रामनगर दक्षिण एशियाई हाथियों का अंतिम पड़ाव है। यहां हाथियों की आबादी भी बढ़ रही है। दूसरी ओर शहरीकरण बढ़ने से हाथियों के प्राकृतिक गलियारे छोटे होते जा रहे हैं।एक हाथी को विचरण के लिए करीब तीस किलोमीटर परिक्षेत्र की आवश्यकता होती है।जो इन क्षेत्रों में अपर्याप्त है। जिसके कारण हाथी मजबूरन बार बार जंगल से बाहर निकल आते हैं।