अर्चना धींगरा
वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल में भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने आज निरंतर 43 वे दिन गरीब जरूरतमंद परिवारों में राशन वितरण सेवा संकल्प जारी रखते हुए अपने निज निवास से निर्मला छावनी, विकास कॉलोनी, ऋषि कुल कॉलोनी के जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया!
चंद्रमोहन कौशिक ने कहा की कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे व्यापार को पुनः पूर्व की भांति स्थापित होने में काफी वक्त लगेगा !उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से टूट चुके जरूरतमंद परिवारों की पीड़ा सुनकर हृदय द्रवित हो जाता है! उन्होंने कहा कि वक्त इंसान को बेबस और मजबूर बना देता है ऐसे संकटकाल में सभी समर्थवान नागरिकों को आगे आकर जरूरतमंदों परिवारों की यथासंभव मदद अवश्य करनी चाहिए !उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड सरकार की नई गाइडलाइन मे कोविड- कर्फ्यू के समय काल में थोड़ी छूट मिलने से हरिद्वार में यात्रियों का आगमन प्रारंभ हुआ है जो हरिद्वार के व्यापारियों को थोड़ी राहत अवश्य प्रदान करेगा!
राशन वितरण में महंत रोहित गिरी जी, शिवम कौशिक, प्रताप कन्याल, विनोद शर्मा, पीयूष कौशिक, राजीव गोस्वामी, मनोज रस्तोगी, अनुज मित्तल ,आदि ने सहयोग प्रदान किया!वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल में भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने आज निरंतर 43 वे दिन गरीब जरूरतमंद परिवारों में राशन वितरण सेवा संकल्प जारी रखते हुए अपने निज निवास से निर्मला छावनी, विकास कॉलोनी, ऋषि कुल कॉलोनी के जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया!