दो गज दूरी मस्क है जरूरी श्री वरिस्ठ महामंडलेश्वर स्वामी सोमेस्वरानंद गिरि जी महाराज श्रद्धालुओं से अपील

0
377

 

 

अर्चना धींगरा

बाहर से आये श्रद्धालुओं  से सोमेस्वरानंद  कोरोना वायरस पर बड़ा बयान दिया है श्रद्धालुओं से कोरोन जांच की रिपोर्ट लेकर ही हरिद्वार में आने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने अखाड़ों से भी यह अपील की है कि सभी अखाड़ा यह सुनिश्चित करें कि कुंभ मेले में उनके जितने भी अनुयाई आ रहे हैं अपनी जांच रिपोर्ट लेकर ही कुम्भ मेले में आयें. महामंडलेश्वर सोमेश्वरानंद  जी ने अपील किया सेनेटाइजर और मास्क आपने पास रखें आपनी सुरक्षा आपने साथ है। महाराज ने बताया सही स्नानं के लिए प्रसासन पूरी तरह तैयार है।जब महाराज से पूछा गया cm तीरथ सिंह रावत ने बनारस में कुंभ होता है कहा वही सोमेस्वरानंद महाराज ने बताया बनारस शिव भोले नाथ की नगरी है वहाँ पे गंगा बहती है तो क्यो कुंभ नही हो सकता ।

वही बाहर से आये श्रद्धालु आपनी कोविड रिपोर्ट साथ लाये थे

बार बार बाहर से आये श्रद्धालुओं से यही अपील है आपनी सुरक्षा आपने हाँथ में है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here