पीयूष वालिया
लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की शपथ के पश्चात बगलामुखी उपासक अमर बालक शास्त्री ने मां गंगा जी की पूजा व दूध से अभिषेक के पश्चात लड्डू बाटे
भारतीय लोकतंत्र की 18वी विजय गाथा के सम्बाहक श्री नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने के बाद माँ बगलामुखी शिव शक्ति पीठ, दिल्ली के पीठाधीश्वर, माँ बगलामुखी के साधक गुरू ‘अमर बालक’ दिल्ली से हरिद्वार 7 मई 2024 को 5 दिन 5 रात विशेष पूजा करने आए, जिससे मोदी जी के शपथ लेने तक कोई विघ्न ना आए, उन्होंने रात की पूजा
ब्रह्मकुंड हर की पौड़ी पर रात 2.30 a.m. तक करी
कल मोदी जी के निर्विघ्न शपथ लेने के बाद उनका संकल्प पूर्ण हुआ, ईश्वर और गंगा मैया के धन्यवाद करने के लिये आज गंगा जी की पूजा की और लड्डू बांटे
उनका कहना है कि भारत को ऐसे ही प्रधानमंत्री की जरूरत है जिसमें कठोर निर्णय लेने की क्षमता हो.
370 को हटाना असंभव था, वो भी मोदी जी ने कर दिखाया, विपक्ष हताश है मोदी जी को हटाना चाहता था पर सफल ना हो सका और शपथ तक भी कुछ कर भी विघ्न कर सकता था, इसलिए देश हित में ये पूजा ज़रूरी थी
उनसे पूछने पर कि क्या आप BJP या RSS के हो
तो उन्होंने कहा
ना BJP का हूँ ना RSS का
भारत का हूँ और भारत के हित के लिये निरंतर कार्य करता रहता हूँ हरिद्वार के व्यापारी नेता जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने इस समागम में अपनी उपस्थित दर्ज़ कराकर आहुति डालते हुए कहा कि व्यापारियों द्वारा पुनः मोदी जी के नेतृत्व में विश्वास करते हुए हरिद्वार में सबसे ज्यादा वोट दिए अब हरिद्वार के व्यापारी चाहते हैं कि उनका भविष्य सुरक्षित हो इस दौरान वरिष्ठ व्यापारी नेता तेज प्रकाश साहू मौजूद रहे।।