देहरादून जिले की बैठक का आयोजन

0
211

अर्चना धींगरा

कल दिनांक 5 sep 2021  को प्रशासनिक कार्यालय ccro में देहरादून जिले की बैठक का आयोजन किया गया बैठक का उद्देश्य संगठन को देहरादून में ओर मजबूती दिलाना था , बैठक की अध्यक्षता  जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंघल जी द्वारा की गई सभी सदस्यों व पद अधिकारीयों ने  अपने अपने विचार रखे ,   जिसमे श्री r c uniyal जी ने सभी को अध्यापक दिवस की बधाई देते हुए संबोधन किया उक्त बैठक में अतिथि श्री प्रशांत डोबरियाल  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ccro ने सभी को संगठन के उद्देश्यों से अवगत करवाया और संगठन के कार्यों की विवेचना  की ,   कार्यक्रम में श्री मनोज  थपलियाल जी राष्ट्रीय सदस्य द्वारा सभी को संगठन में जुड़ने के लिए आवाहन किया ,   बैठक में जिला  सह अध्यक्ष ,   लेफ्टनेंट कर्नल श्री रजनीश जी , जिला महा सचिव श्री योगेंद्र वर्मा जी , जिला उपाध्यक्ष श्री एच सी सभरवाल जी , नगर अध्यक्ष श्री हरि किशन यादव जी आदि गड़मान्य सदस्य मौजूद रहे ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here