हरिद्वार, ( वेद प्रकाश )ः हरिद्वार के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में आज एक निजी कंपनी कोविड मरीजों के लिए सामने आई है। सिडकुल में सबसे बड़ी दवा कंपनी एकम्स ने आज अपनी एक फैक्ट्री को कोविड सेंटर ने तब्दील कर दिया है। कंपनी ने अपनी एक यूनिट में 250 बैड का कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया है। इस कोविड केयर सेंटर में कोरोना के गंभीर मरीजों को छोड़कर अन्य कोरोना संकृमितों को आइसोलेट किया जाएगा। इस सेंटर में वैसे तो गंभीर कोरोना मरीज नहीं रखे जाएंगे मगर यंहा भर्ती किसी मरीज की हालत बिगड़ने पर यंहा ऑक्सीजन का भी इंतेजाम किया जा रहा है। जिसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐसे मरीजों के लिए यंहा तैनात रहेगी। फिलहाल कंपनी ने सेंटर में 10 ऑक्सीजन कंसरट्रेटर के अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी की है।
हरिद्वार जिले में कोरोना संकृमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जबकि हरिद्वार में चिकित्सा सुविधाओं की भारी कमी है। ऐसे में हरिद्वारे के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र में दवा बनाने वाली कंपनी एकम्स ड्रग्स ने अपनी एक फैक्ट्री को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया है। आज जिलाधीकारी सी रविशंकर ने कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया। सी रविशंकर ने बताया कि एकम्स ने सिडकुल में 250 बैड का कोविड केयर सेंटर बनाया है जिसमें 120 बेड के सेंटर की आज से शुरुआत भी कर दी गई है। इस सेंटर में खासकर औद्योगिक क्षेत्र के उन कोरोना मरीजों को रखा जाएगा जिनमें कोरोना के कम लक्षण है या उनकी हालत कम गंभीर है।
एकम्स कंपनी के चैयरमेन संदीप जैन ने बताया कि 120 बेड की शुरुआत कर दी गई है। जबकि 130 बेड भी जरूरत पड़ने पर शुरू के दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए चिकित्सा से लेकर हर तरह की सुविधा रहेंगी। वैसे तो यंहा पर कोरोना के गंभीर मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा, मगर भर्ती किसी मरीज की अचानक हालात गंभीर हो जाती है तो उनके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की विशेषज्ञ डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की टीम तैनात रहेगी और गंभीर मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग की अनुमति से ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई है। कंपनी ने इस कोविड केयर सेंटर में 10 ऑक्सीजन कंसरट्रेटर की व्यवस्था भी है।
औद्योगिक क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं की कमी को देखते हुए यंहा इस तरह के एक कोविड केयर सेंटर की बेहद जरूरत थी। खासकर उन कोरोना मरीजों के लिए जो अकेले रहते हैं और अकेले घर में होम आइसोलेशन में रहना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे कोरोना मरीजों के लिए यह कोविड सेंटर बेहद मददगार रहेगा।————————————————-पत्रकारों को जानकारी देते हुए हरिद्वार के डीएम सी. रविशंकर व एकम्स कंपनी के चैयरमेन संदीप जैन