सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर एसएसपी ने ली बैठक

0
27

पीयूष वालिया

सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर एसएसपी ने ली बैठक

*स्नान सकुशल संपन्न कराने हेतु तैयारियों का लिया जायजा*

*चुनाव के बीच पड़ने वाले स्नान को बताया चुनौतीपूर्ण*

*मेला क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटाने हेतु अधीनस्थों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश*

*मनसा देवी, चंडी देवी रोपवे का भौतिक निरीक्षण करने हेतु किया निर्देशित*

*मेले हेतु आबंटित पुलिस बल के रहने खाने पीने की उचित व्यवस्था हेतु भी किया निर्देशित*

*लोकसभा चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों का भी लिया जायजा*

वार्षिक परीक्षा समाप्ती के पश्चात विभिन्न अवकाश एवं वीकेंड के कारण आगामी सोमवती अमावस्या पर्व में हरिद्वार में भारी भीड़ होने की आशंका है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच दिनांक 08.04.24 को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान की व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा आज पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित कांन्फ्रेंस हॉल में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों व सिटी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की गई।

श्री डोबाल द्वारा चुनाव के बीच होने वाले इस सोमवती अमावस्या स्नान को चुनौतीपूर्ण बताते हुए मेले की पूर्ण तैयारियों को लेकर चर्चा की गई तथा समय से सारी तैयारियां पूर्ण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

स्नान पर्व हेतु जनपद में आने जाने वाले वाहनों के लिए समय से रूट प्लान तैयार करने व पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु एसपी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया।

गोष्ठी के दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चल रही तैयारियों की भी समीक्षा करते हुए सभी बिन्दुओं पर पुख्ता सूचना संग्रहित कर तैयारी को अन्तिम रूप देने के निर्देश दिए गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here