कोरोनकाल के दृष्टिगत जनता कर्फ्यू के दौरान आम जनता को रोजमर्रा की जरूरत

0
212

अर्चना धींगरा

कोरोनकाल के दृष्टिगत जनता कर्फ्यू के दौरान आम जनता को रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं फुटकर, फ्रूट सब्जी, दाल चावल, आटा इत्यादि राशन सामग्री कृषि उत्पादन मंडी समितियों के माध्यम से घर -घर, मोहल्ले, बस्ती, सोसाइटी, शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर मोबाइल स्टाल लगाकर थोक भाव में जरूरत की वस्तुएं  आम जनता को उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कृषि  उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल को ई-मेल द्वारा पत्र लिखकर मांग की कोरोना काल के दृष्टिगत चारों तरफ से आम जनता पर महंगाई व कालाबाजारी से निजात दिलाने के लिए तत्काल प्रभाव से प्राथमिकता के आधार पर राज्य के सभी कृषि उत्पादन मंडी समितियों का पुनः गठन कर मंडी अध्यक्षों के माध्यम से पूर्व की भांति मंडी समिति जनता के द्वार योजना को चलाकर आम जनता को कृषि उपज सस्ते दरों पर उपलब्ध कराए जाने की मांग को दोहराया।

 

इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा ने कहा राज्य की कृषि उत्पादन मंडी समितियों के सहयोग से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कृषि उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल के संयुक्त निर्देशन में कोरोना काल के दृष्टिगत आम जनता को रोज़मर्रा में जरूरत की वस्तुएं  फ्रूट, सब्जी राशन सामग्री मंडी समितियों के माध्यम से मोबाइल स्टाल लगाकर मंडी के थोक भाव पर आम जनता को उपलब्ध कराया जाना न्याय संगत होगा। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को कार्यभार संभाले हुए लगभग 2 माह होने जा रहे हैं और उत्तराखंड की बहुत सी मंडी समितियों में अध्यक्ष जनप्रतिनिधि ना होने के कारण मंडी समितियों की दिनचर्या व कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं, आम जनता को महंगाई से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार शीघ्र ही मंडी समितियों का गठन कर अध्यक्षों की नियुक्ति कर मंडी समिति जनता के द्वार योजना का क्रियान्वयन किया जाना नितांत आवश्यक है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here