पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
धर्मनगरी हरिद्वार की पार्किंगों में भी भरा पानी खुली प्रशासन की पोल
कांवड़ मेले का हुआ बुरा हाल प्रशासन की तैयारियों पर उठ रहे हैं सवाल
कावड़ मेले की आड़ में लाखों रुपए की चपत लग चुकी है प्रशासन को
कांवड़ मेले के नाम से प्रशासन सरकार को लगाता है चुना
हरिद्वार: एक तरफ हरिद्वार में पॉड टैक्सी परियोजना को लेकर लोगों को बड़े बड़े ख्वाब दिखाए जा रहे हैं मगर शायद प्रशासन यह भूल गया है कि पॉड टैक्सी सड़कों पर चलती हैं, पानी तैरती नहीं है।
हरिद्वार में पहली ही बारिश में लबालब हुई सड़कें, और देखे जा रहे हैं पॉड टैक्सी के सपने
पहली मॉनसून की बरसात में हरिद्वार नगम निगम वा प्रशासन की पोल पट्टी खुली,
हरिद्वार: एक तरफ हरिद्वार में पॉड टैक्सी परियोजना को लेकर लोगों को बड़े बड़े ख्वाब दिखाए जा रहे हैं मगर शायद प्रशासन यह भूल गया है कि पॉड टैक्सी सड़कों पर चलती हैं, पानी तैरती नहीं है।
ऐसा इसलिए क्योंकि मानसून की पहली बारिश में ही हरिद्वार की सड़कें वा पार्किंग जलमग्न हो गई हैं, और दिखना बंद हो गई हैं। जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है और इससे यह तो साफ हो गया है कि हरिद्वार प्रशासन विकास कार्यों को लेकर जरा भी सीरियस नहीं है। एक ओर परियोजनाओं को लेकर बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं करोड़ों रुपए लगाए जा रहे हैं मगर बेसिक सीवरेज ड्रेनेज व्यवस्था का हरिद्वार में कोई नामोनिशान ही नहीं है। मानसून की बारिश ने हरिद्वार प्रशासन की पोल खोल दी।