जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस की “कम्यूनिटी बास्केट” सेवा में आमजन द्वारा बढ़कर किया जा रहा सहयोग

0
293

 

 

अर्चना धींगरा

 

जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस की “कम्यूनिटी बास्केट” सेवा में आमजन द्वारा बढ़कर किया जा रहा सहयोग

कोटद्वार।उत्तराखण्ड पुलिस के मिशन हौसला के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा *एसएसपी पौड़ी गढ़वाल *कु0 पी0 रेणुका देवी* के निर्देशन में लगातार ऐसे मानवीय मूल्यों से जुडे सार्थक प्रयास किये जा रहे है ऐसा ही एक प्रयास *जरतमंद लोगो की सहायता हेतु प्रत्येक थाना स्तर पर दिनांक 09.05.2021 से कम्यूनिटी बास्केट सेवा प्रारम्भ की है जिसका मुख्य उदेश्य इस कोरोना काल मे जरूरतमंद व्यक्ति (मजदूर, असहाय, कोरोना पॉजिटिव के तीमरदार) को सहायता पहुँचाना है इस नेक कार्य हेतु जनपद के प्रत्येक थाने में कम्यूनिटी बास्केट रखा गया है। जिसमे थाना क्षेत्र के स्थानीय नागरिको द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियो के लिये राशन, सब्जी, दवाई व मेडिकल उपकरण दिये जा रहे है जिनको जनपद पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र मे राशन के पैकेट बनाकर जरूरतमंद व्यक्तियो को उपलब्ध कराये जा रहे है। जिसके क्रम में कोतवाली पौड़ी, श्रीनगर, महिला थाना श्रीनगर, कोतवाली कोटद्वार, थाना कालागढ के “कम्यूनिटी बास्केट” में अब तक 14 व्यक्तियो द्वारा अब तक (3 कुन्तल चावल, 2 कुन्तल आटा, 85 किलो दाल, 15 किलो मसालें, 25 किलो तेल, सब्जियां, 10 किलो चीनी) व 17 आक्सीजन सिलेण्डरो कि रिफिलिंग कर अपना योगदान दिया गया। जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा मिशन हौसला के तहत “कम्यूनिटी बास्केट” पहल में आपका सहयोग ही जरूरतमंद का सहारा बनेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here