व्यापारी एवं भाजपा नेता सुनील सेठी ने ठोकी मेयर टिकट के लिए दावेदारी

0
77

पीयूष वालिया

व्यापारी एवं भाजपा नेता सुनील सेठी ने ठोकी मेयर टिकट के लिए दावेदारी
हरिद्वार, 5 मई। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष व भाजपा नेता सुनील सेठी ने जल्द ही होने जा रहे निकाय चुनाव में हरिद्वार नगर निगम मेयर चुनाव के लिए दावेदारी पेश की है। सुनील सेठी ने कहा कि यदि पार्टी ने मौका दिया तो हरिद्वार मेयर सीट को भारी अंतर से जीतकर भाजपा की झोली में डालने का काम करेंगे। सेठी ने कहा कि टिकट की मांग को लेकर उन्होंने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष समेत कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान नेतृत्व को यह भी अवगत कराया है कि वे चुनाव से सिर्फ 6 महीने पहले नही बल्कि पूरे 5 वर्ष जनता के प्रत्येक विषय और समस्या को लेकर धरातल पर कार्य करने का कार्य करते हैं। जनता की कोई भी समस्या हो उसके निवारण को प्रयास किया जाता है। जनता के बीच लगातार सक्रिय रहने से वे समस्याओं से भलीभांति अवगत हैं। सेठी ने कहा कि पिछले 5 वर्ष के कांग्रेस के कार्यकाल में जनता को नगर निगम से जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी। वह नहीं मिल पायी। यदि पार्टी ने मौका दिया तो जन समस्याओं को दूर करने के साथ सभी सुविधाएं दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिस प्रकार नए युवा चेहरों पर विश्वास जताते हुए मौका दे रहे है। इससे उन्हें भी विश्वास है कि मेरे संगठन और जनहित में किए जा रहे कार्यों को देखते हुए पार्टी अवश्य मौका देगी। लोकसभा चुनाव में प्रदेश नेतृत्व द्वारा 85 प्लस मतदाता अभियान का संयोजक बनाकर जो जिम्मेदारी उन्हें दी गयी थी। उसका पूरी निष्ठा के साथ पार्टी हित में पालन किया। भाजपा की रीति नीतियों से जनता को अवगत कराने में भी अग्रणी भूमिका निभाई। सेठी ने कहा कि टिकट मांगना सबका अधिकार है। पार्टी जो निर्णय लेगी वह स्वीकार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here