जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि जी महाराज को 10 अप्रैल 20 21 से लगातार मुसलमान जिहादियों द्वारा हत्या करने ,गर्दन काटने गंदी गंदी गालियां देने की देश और विदेशों से फोन पर कॉल आ रही

0
620

अर्चना धींगरा

हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि जी महाराज को 10 अप्रैल 20 21 से लगातार मुसलमान जिहादियों द्वारा हत्या करने ,गर्दन काटने गंदी गंदी गालियां देने की देश और विदेशों से फोन पर कॉल आ रही है जिसकी सूचना निम्न पत्र द्वारा 16 अप्रैल 2021 को शासन प्रशासन को अवगत करा दिया लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई ।लगता है शासन-प्रशासन हिंदूवादी कार्यकर्ताओं, महात्माओं संतो को की हत्याएं होने का इंतजार करता है। स्वामी जी का अपराध यह है उन्होंने नरसिंहआनंद के समर्थन में 7 अप्रैल 2021 को 10 मिनट का एक वीडियो लाइव किया था ,जो पूरे विश्व में वायरल हो गया है09412305751

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here