अर्चना धींगरा
विश्व हिंदू संस्था ने कराया अंतिम संस्कार भूपेंद्र कुमार संस्था ने आज एक और मजबूर बेसहारा व्यक्ति के साथ खड़े होकर उनके परिवार के मृतक महेंद्र कुमार शर्मा निवासी हरिपुर कला उम्र लगभग 65 वर्ष छोटी बेटी बेटा के अलावा उनके आसपास से दुर्भाग्यपूर्ण बात है की कोई नहीं आया आज से लगभग 10:15 दिन पहले विश्व हिंदू संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार जी के द्वारा ही इनको बंगाली हॉस्पिटल में संघर्ष के साथ एडमिट कराया गया था हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बहुत प्रयास किया लेकिन वह को बचा नहीं पाए और उनका निधन हो गया शायद ईश्वर की ऐसी ही इच्छा थी जहां आज फिर उनके बच्चों द्वारा एक बार और विश्व हिंदू संस्था के भूपेंद्र भाई से मदद मांगी गई और वही भूपेंद्र भाई स्वयं ही अपनी टीम के साथ पहुंचे और मृतक महेंद्र शर्मा जी का विधि विधान के अनुसार दोनों बच्चों की मदद करते हुए उनका अंतिम संस्कार कराया ईश्वर ऐसा समय किसी पर ना आए संस्था किसी ईश्वर से दुआ करती है भूपेंद्र जी का कहना है कि संस्था जब इस तरीके के कार्य करती है तो वहीं संस्था को चाहा अच्छे कार्य करने की सौभाग्य प्राप्त होता है वही मुझे क्रोध भी बहुत आता है क्यों क्योंकि अपनों को छोड़कर अपने ऐसे समय में दूर खड़े हो जाते हैं यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है उन्होंने कहा लेकिन संस्था ऐसे मजबूर लोगों के साथ हर संभव अपनी क्षमता अनुसार खड़ी रहेगी उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि किसी को भी किसी भी प्रकार की कोई जरूरत होती है वह संस्था के राष्ट्रीय कार्यालय पर फोन कर अपने लिए मदद मांग सकता है मैं भूपेंद्र कुमार हर वक्त मजबूर बेसहारा लोगों के साथ खड़ा हूं भूपेंद्र कुमार ने कहा विश्व हिंदू संस्था के माध्यम से जगह-जगह सैनिटाइजर लोगों की फोन के माध्यम से मदद एवं हर तरीके की संस्था मिशन हौसला के तहत सबको हौसला दे रही हैऔर आप सब भी हौसला रखें क्योंकि आपकी अपनी संस्था है