बुग्गावाला में खनन पट्टे को लेकर सगे भाइयों में लड़ाई, फावड़े से किया वार, एक युवक घायल, आरोपी फरार

0
259

बुग्गावाला में खनन पट्टे को लेकर सगे भाइयों में लड़ाई, फावड़े से किया वार, एक युवक घायल, आरोपी फरार

बुग्गावाला में खनन पट्टे को लेकर सगे भाइयों में लड़ाई, फावड़े से किया वार, एक युवक घायल, आरोपी फरार

भगवानपुर प्रभारी शमशाद अहमद के साथ सलमान गौर की रिपोर्ट

सह सम्पादक अमित मंगोलिया

बुग्गावाला । बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गांव की चिल्ला वाली नदी में चल रहे खनन के पट्टे पर आज सुबह दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। घटना सुबह नौ बजे की है। बताया गया कि यहां एक भाई ने अपने ही सगे भाई के सिर फावड़े से कई वार कर दिए। घायल युवक की नाजुक हालत को देखकर ग्रामीणों की मदद से उसे छुटमलपुर के आयुष्मान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है । सूत्रों के हवाले से पता चला है युवक की हालत गम्भीर बताई जा रही है । सूचना पर बुग्गावाला थानाध्यक्ष मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष दीप कुमार का कहना है कि अभी जांच पड़ताल कराई जा रही है कि आखिर पूरा ममला क्या है। फिलहाल आरोपी फरार है। मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here