भारतीय किसान यूनियन धर्मेन्द्र तीसरे दिन की पंचायत समापन

0
79

पीयूष वालिया

आज दिनांक 17 जून 2023 को भारतीय किसान यूनियन धर्मेन्द्र तीसरे दिन की पंचायत हरिद्वार उत्तराखंड के अलखनंदा होटल ग्राउंड में सपन्न व समापन हुई जिसमे भारत के किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई जिसमे   महिला खिलाड़ियों के साथ हो रहे अन्याय , किसानों की खेती में उनको प्रलोभन न देना , विधवा पेंसन ,  किसान दुर्घटना बीमा ,किसानों के समस्त कर्ज माफी ,डीजल की बढ़ती कीमत, किसानों की खेती करने का प्रलोभन ,किसान क्रेडिट कार्ड भुगतान आदि मुद्दों पर चर्चा कर तहसीलदार को मांगपत्र दिया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह , राष्ट्रीय संगठन मंत्री विश्वनाथ पाल ,राष्ट्रीय सलाहकार अकबाल शंकर पाण्डे ,प्रदेश महासचिव हसनैन खान, बाराबंकी जिला अध्यक्ष मायाराम यादव , सीतापुर जिला अध्यक्ष विजय सिंह, लखनऊ जिला अध्यक्ष युवा कुलदीप यादव , गुड्डू चौधरी प्रदेश प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश उत्तराखंड व हापुड़ जिला अध्यक्ष , अलाद्दीन शैफी युवा जिला अध्यक्ष हापुड़ , फहीम चौधरी जिला महासचिव हापुड़ , वासिफ ठेकेदार जिला सचिब मेरठ , जिला महामंत्री लखनऊ जिला प्रभारी लखनऊ मीरा रावत , जिला अध्यक्ष राम देवी लखनऊ चंद्रकांत पाण्डे आदि के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here