मिशन होसला के अन्तर्गत चलाये जा रहे कार्यवाही में भगवानपुर पुलिस द्वारा जरुरतमंद को उपलब्ध कराया गया आक्सीजन सिलेण्डर

0
125

पीयूष वालिया

मिशन होसला के अन्तर्गत चलाये जा रहे कार्यवाही में भगवानपुर पुलिस द्वारा जरुरतमंद को उपलब्ध कराया गया आक्सीजन सिलेण्डर

आज दिनांक 21.5.2021 को कानूनगो श्री बगांल सिंह भगवानपुर  द्वारा सूचना दी कि जुबेर पुत्र नसीम अहमद नि0 खेडी शिकोहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार कोरोना वायरस से सक्रमित है जिसका जीवन ज्योति अस्पताल रुडकी से ईलाज चल रहा है तथा घर पर ही होम आईसोलेट है जिन्हे आक्सीजन सिलेन्डर की अति आवश्यकता है। मेरे द्वारा उक्त पेशेन्ट के लिए आक्सीजन सिलेण्डर के लिए काफी प्रयास किया गया किन्तु आक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त नही हो पाया तभी मुझे जानकारी हुई कि भगवानपुर पुलिस द्वारा भी जरुरतमंदो को आक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके क्रम में कानूनगो श्री बंगाल सिंह को कोरोना संक्रिमत जुबेर उपरोक्त के उपचार हेतु थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा मिशन होसला के क्रम में इमरजेन्सी सेवा से आक्सीजन सिलेन्डर उपलब्ध कराया गया।प्रेस नोट थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार दिनांक 21.05.2021
मिशन होसला के अन्तर्गत चलाये जा रहे कार्यवाही में भगवानपुर पुलिस द्वारा जरुरतमंद को उपलब्ध कराया गया आक्सीजन सिलेण्डर
आज दिनांक 21.5.2021 को कानूनगो श्री बगांल सिंह भगवानपुर द्वारा सूचना दी कि जुबेर पुत्र नसीम अहमद नि0 खेडी शिकोहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार कोरोना वायरस से सक्रमित है जिसका जीवन ज्योति अस्पताल रुडकी से ईलाज चल रहा है तथा घर पर ही होम आईसोलेट है जिन्हे आक्सीजन सिलेन्डर की अति आवश्यकता है। मेरे द्वारा उक्त पेशेन्ट के लिए आक्सीजन सिलेण्डर के लिए काफी प्रयास किया गया किन्तु आक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त नही हो पाया तभी मुझे जानकारी हुई कि भगवानपुर पुलिस द्वारा भी जरुरतमंदो को आक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके क्रम में कानूनगो श्री बंगाल सिंह को कोरोना संक्रिमत जुबेर उपरोक्त के उपचार हेतु थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा मिशन होसला के क्रम में इमरजेन्सी सेवा से आक्सीजन सिलेन्डर उपलब्ध कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here