स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी के शौचालय में मिला युवक का शव

0
67

पीयूष वालिया

स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी के शौचालय में मिला युवक का शव

हरिद्वार, 18 जनवरी। रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव हरिद्वार से बांद्रा जाने वाली बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच के शौचालय से बरामद हुआ है। मृतक की उम्र 25 वर्ष के आसपास है। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बरामद शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आसपास खड़े यात्रियों से मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास किए। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। एएसपी पंकज गैरोला ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। एएसपी पंकज गैरोला ने बताया कि मृतक के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हर एंगल से जांच की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here