अर्चना धींगरा
आज दिनांक 21 मई 2021 श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय को जरिए मोबाइल फोन सूचना मिली की ग्राम मोलना थाना झबरेड़ा में दो परिवारों के पास राशन नहीं है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानाध्यक्ष झबरेड़ा को तत्काल उक्त जरूरतमंद लोगों के मदद करने हेतु निर्देशित किया गया । इस पर थानाध्यक्ष झबरेड़ा एवं चौकी प्रभारी इकबालपुर मोहन कठैत तत्काल मौके पर पहुंचे तथा जरूरतमंद परिवार *बाबूराम पुत्र साधू राम एवं राजेश पुत्र पलटू राम निवासीगण ग्राम मोलना थाना झबरेड़ा* से मिले तो उनके द्वारा बताया गया कि उनके पास खाने के लिए राशन नहीं है। इस पर उक्त दोनों जरूरतमंद परिवारों को *थानाध्यक्ष झबरेड़ा एवं चौकी प्रभारी इकबालपुर द्वारा आटा, चावल, दाल, तेल, नमक इत्यादि अन्य खाद्य सामग्री प्रदान की गई। जिस पर दोनों परिवारों द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद* अदा किया गया और पुलिस टीम द्वारा भी उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की समस्या होने पर फोन करने हेतु अपना मोबाइल नंबर दिया गया और हर प्रकार की मदद करने का पूर्ण आश्वासन दिया गया।