व्यापारियों ने सौंपा एचआरडीए के वीसी को ज्ञापन

0
31

पीयूष वालिया

व्यापारियों ने सौंपा एचआरडीए के वीसी को ज्ञापन

हरिद्वार, 18 जनवरी। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को ज्ञापन सौंपकर सूखी नदी से देवपुरा तक जर्जर हेरिटेल पोल की मरम्मत, पार्को के सौंदर्यकरण, सप्त सरोवर आस्था पथ पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, नए पार्को का निर्माण, ड्रेनेज सिस्टम आदि योजनाओं को बोर्ड बैठक में शामिल करने की मांग की। सुनील सेठी ने कहा कि कुछ समय पूर्व सूखी नदी से देवपुरा तक हेरिटेज पोल लगवाए गए थे। जिसमे से कुछ पोल जर्जर हो चुके हैं। उन्हे बदलवाया जाए। प्राधिकरण द्वारा निर्मित कई पार्कों में स्थिति खराब है। उनकी देखभाल करते हुए उन्हें हेरिटेज रूप में विकसित किया जाए। कुछ अन्य हेरिटेज पार्कों का निर्माण किया जाए। सप्त्सरोवर एवं रानीपुर आस्था पथ पर राहगीरों के लिए वृक्षारोपण एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए। आगामी बोर्ड बैठक में प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत या रेगुलाइज कालोनियों में ड्रेनेज कंट्रोल समस्या को प्रमुखता से रखते हुए नालियों, नालों के निर्माण, बंद पड़ी नालियों को खुलवाने के लिए योजना तैयार की जाए। जिससे लोगों को जलभराव की समस्या से राहत मिल सके। ऐसी विकास योजनाएं बोर्ड द्वारा शामिल की जाएं। जिससे किसी का अहित हुए बिना शहर की खूबसूरती बढ़े एवं शहर का विकास हो । ज्ञापन सौंपने वालों में जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, प्रीत कमल, उपाध्यक्ष् ासोनू चैधरी, एसएन तिवारी, भूदेव शर्मा आदि शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here