मिशन हौसला

0
114

अर्चना धींगरा

 

आज दिनांक 20 मई 2021 को डायल 112 से चौकी इकबालपुर  को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लाठरदेवा शेख में कुछ परिवारों का राशन खत्म हो गया । इस सूचना पर चौकी प्रभारी इकबालपुर  उपनिरीक्षक मोहन कठैत मय कर्मचारी गण  के तत्काल मौके पर पहुंचे तथा ग्राम लाठरदेवा शेख जरूरतमंद  परिवार *मांगी पत्नी विक्रम व श्यामू  पुत्र संदल निवासी गण ग्राम लाठरदेवा शेख थाना झबरेड़ा* से मिले  तो  उनके द्वारा बताया गया कि  उनके पास  राशन नहीं है, इस पर  उक्त दोनों जरूरतमंद परिवारों को आटा, चावल  इत्यादि अन्य खाद्य सामग्री प्रदान की गई। जिस पर दोनों परिवारों द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद अदा किया गया और पुलिस टीम द्वारा भी उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की समस्या होने पर फोन करने हेतु अपना मोबाइल नंबर दिया गया और हर प्रकार की मदद करने का पूर्ण आश्वासन दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here