कोरोना संकटकाल मे भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने अपने समर्थक साथियों सहित गरीब जरूरतमंद परिवारों के घर घर पहुंच कर राशन वितरण किया

0
233

अर्चना धींगरा

कोरोना संकटकाल मे भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने अपने समर्थक साथियों सहित गरीब जरूरतमंद परिवारों के घर घर पहुंच कर राशन वितरण किया ! आज  रामघाट, विष्णु घाट, हिमालय डिपो गली, निर्मला छावनी, लोधा मंडी, इंडस्ट्री एरिया के जरूरतमंद परिवारों मैं राशन वितरित किया गया!

चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि कोरोना के इस भयावह संकट काल में हमारा एक ही उद्देश्य है जरूरतमंद गरीब परिवारों में राशन पहुंचाना! उन्होंने कहा कि हमारा यही प्रयास है कि इस संकट काल में कोई भी जरूरतमंद गरीब परिवार रोटी के अभाव में भूखा ना रहे !उन्होंने अपनी टीम के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया जो इस भयावह वातावरण में भी गरीब जरूरतमंद परिवारों के घर-घर राशन पहुंचाने में जुटे हैं !उन्होंने कहा कि मैं नारी शक्ति को भी नमन करता हूं जो घर में राशन किट बनाने में पूरी लगन से जुटी है! उन्होंने कहा कि गरीब जरूरतमंद परिवारों में राशन वितरण में जो अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं ऐसे शुभचिंतकों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं! उन्होंने कहा कि भोलेनाथ एवं भगवती माता की कृपा एवं सभी सहयोगियों के सहयोग से गरीब जरूरतमंद परिवारों को सामर्थ्य अनुसार राशन वितरण जारी रहेगा! राशन वितरण में मुख्य रूप से महंत रोहित गिरी जी सावक मंच जिलाध्यक्ष कीर्ति कांतशर्मा, शिवम कौशिक, प्रताप कन्याल, अनुज मित्तल, विनोद शर्मा, मनोज रावत, आशीष नेगी, राजीव शर्मा, गौरव पंत आदि ने सहयोग प्रदान किया!कोरोना संकटकाल मे भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने अपने समर्थक साथियों सहित गरीब जरूरतमंद परिवारों के घर घर पहुंच कर राशन वितरण किया ! आज रामघाट, विष्णु घाट, हिमालय डिपो गली, निर्मला छावनी, लोधा मंडी, इंडस्ट्री एरिया के जरूरतमंद परिवारों मैं राशन वितरित किया गया!
चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि कोरोना के इस भयावह संकट काल में हमारा एक ही उद्देश्य है जरूरतमंद गरीब परिवारों में राशन पहुंचाना! उन्होंने कहा कि हमारा यही प्रयास है कि इस संकट काल में कोई भी जरूरतमंद गरीब परिवार रोटी के अभाव में भूखा ना रहे !उन्होंने अपनी टीम के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया जो इस भयावह वातावरण में भी गरीब जरूरतमंद परिवारों के घर-घर राशन पहुंचाने में जुटे हैं !उन्होंने कहा कि मैं नारी शक्ति को भी नमन करता हूं जो घर में राशन किट बनाने में पूरी लगन से जुटी है! उन्होंने कहा कि गरीब जरूरतमंद परिवारों में राशन वितरण में जो अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं ऐसे शुभचिंतकों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं! उन्होंने कहा कि भोलेनाथ एवं भगवती माता की कृपा एवं सभी सहयोगियों के सहयोग से गरीब जरूरतमंद परिवारों को सामर्थ्य अनुसार राशन वितरण जारी रहेगा! राशन वितरण में मुख्य रूप से महंत रोहित गिरी जी सावक मंच जिलाध्यक्ष कीर्ति कांतशर्मा, शिवम कौशिक, प्रताप कन्याल, अनुज मित्तल, विनोद शर्मा, मनोज रावत, आशीष नेगी, राजीव शर्मा, गौरव पंत आदि ने सहयोग प्रदान किया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here