हरिद्वार पुलिस का एक जांबाज कोरोना की जंग हारा

0
816

अर्चना धींगरा

      आज एसएसपी हरिद्वार एवं पुलिस परिवार द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि.

             कान्स0 93 स0पुलिस मनोज कुमार पुत्र श्री बचन सिंह कान्स को दिनांक 28-04-2021 को बुखार से पीड़ित होने के कारण  जिला अस्पताल हर मिलाप जिला चिकित्सालय हरिद्वार में भर्ती कराया गया । सिटी स्कैन कराये जाने के उपरान्त कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टी हुई थी । स्वास्थ्य अधिक खराब होने के कारण एम0एच0 अस्पताल, देहरादून रैफर किया गया जहां दौराने उपचार उक्त कांस्टेबल का दिनांक 29-04-2021को इनका निधन हो गया ।पुलिस में भर्ती होने से पूर्व यह आर्मी में सेवारत थे तथा इनको वर्ष 2011 में पैरालाइज का अटैक पड़ा था जिस कारण डॉक्टरों ने इन्हें कोविड वैक्सीन लगाने से मना कर दिया थाl

जन्म तिथि-27-10-71

भर्ती तिथि 10-04-2006.            

गृह जनपद –पौडी गढवाल.हरिद्वार पुलिस का एक जांबाज कोरोना की जंग हlरा
आज एसएसपी हरिद्वार एवं पुलिस परिवार द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि.
कान्स0 93 स0पुलिस मनोज कुमार पुत्र श्री बचन सिंह कान्स को दिनांक 28-04-2021 को बुखार से पीड़ित होने के कारण जिला अस्पताल हर मिलाप जिला चिकित्सालय हरिद्वार में भर्ती कराया गया । सिटी स्कैन कराये जाने के उपरान्त कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टी हुई थी । स्वास्थ्य अधिक खराब होने के कारण एम0एच0 अस्पताल, देहरादून रैफर किया गया जहां दौराने उपचार उक्त कांस्टेबल का दिनांक 29-04-2021को इनका निधन हो गया ।पुलिस में भर्ती होने से पूर्व यह आर्मी में सेवारत थे तथा इनको वर्ष 2011 में पैरालाइज का अटैक पड़ा था जिस कारण डॉक्टरों ने इन्हें कोविड वैक्सीन लगाने से मना कर दिया थाl
जन्म तिथि-27-10-71
भर्ती तिथि 10-04-2006.
गृह जनपद –पौडी गढवाल.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here