कृष्णा नगर स्थित रामलीला मैदान में दो दिवसीय कृष्णा नगर क्रिकेट लीग का आयोजन

0
63

पीयूष वालिया

, हरिद्वार/ कृष्णा नगर स्थित रामलीला मैदान में दो दिवसीय कृष्णा नगर क्रिकेट लीग का आयोजन कृष्णा नगर क्रिकेट कमेटी द्वारा किया गया। क्रिकेट मैच में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। आयोजक मंडल ने बताया कि प्रतियोगिता में सुपर स्ट्राइकर, स्ट्रीट फाइटर, कृष्णानगर किंग्स, स्टोनर गैंग्स, माउंटेन वॉरियर्स, रेड हॉट्स, स्पेड्स और स्पार्टन टीम के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। फाइनल मुकाबला स्ट्रीट फाइटर्स और कृष्णानगर किंग्स के मध्य खेला गया। जिसमे कृष्णानगर किंग्स ने निर्धारित आठ ओवर में चार विकेट खोकर 67 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी स्ट्रीट फाइटर्स ने आठ ओवर में कुल 53 रन बनाए। इस तरह कृष्णानगर किंग्स ने मैच 15 रन से जीत लिया। इस अवसर पर कृष्णा शर्मा, दीपक शर्मा, गौरव शर्मा, हिमांशु सैनी, लक्की जयसिंह, यश शर्मा, सागर अरोड़ा, गौरव झाम, संजीव, सार्थक मदान, भास्कर अरोड़ा, रोहित, गगन चंदोक, सौरभ, मनोज आदि कमेटी सदस्यों ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में योगदान दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here