अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मानवता की सच्ची मिसाल देते दिखाई दिए कनखल थाना प्रभारी विकास भारद्वाज

0
605

सहसंपादक अमित मंगोलिया
सम्पादक पीयूष वालिया
हरिद्वार/ कोरोना महामारी को हराने के लिए डॉक्टरों के साथ साथ हमारी पुलिस भी योद्धा की तरह मैदान में डटी हुई है अपनी सुरक्षा की चिंता किए बिना, देश हित मे पुलिस 12 से 16 घंटे बिना विश्राम किए करोना की महामारी से लोगो के बचाव के लिए ड्यूटी कर करती दिख रही है कानून व्यवस्था बनाएं रखने के साथ-साथ लॉक डाउन का पालन करवाना भी पुलिस की प्राथमिकता है। ऐसे में कनखल थाना प्रभारी विकास भारद्वाज जी की मानवता दिल को छू गई

भरद्वाज जी से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनके पास तीन-चार दिन पहले एक परिवार के तीन सदस्यों की कॉल आई कि सर हमारे घर में राशन ना होने के कारण हमारा परिवार भुखमरी की कगार पर खड़ा है अतः आपसे निवेदन है कि हमारी कुछ मदद की जाए यह बात सुनकर थाना प्रभारी विकास भारद्वाज ने अपनी तरफ से उन परिवार को कच्चा राशन वितरण करने जैसे ही उनके घर मोके पर पहुंचे तो आसपास के और लोगों ने भी वहां पहुच कर उनसे मदद की गुहार लगाई वहां के मौजूद लोगों ने थाना प्रभारी जी बताया कि हम लोग दूसरे राज्य से शहर में मजदूरी करने आए थे और जितना हम पर राशन ओर पैसा थे हमने अपने बच्चों व अपने परिवार का पेट भरमे में खर्च कर दिया है परंतु अब हमारे पास खाने को कुछ शेष नहीं बचा है अतः आपसे निवेदन है कि हम गरीबों की ओर भी ध्यान देते हुए हमें भी राशन देने की कृपा करें ,थाना प्रभारी विकास उन सभी परिवार की मजबूरी को सुनते हुए भावुक हो उठे और तभी भारद्वाज जी ने वहां के मजबूर गरीब 30 परिवार के नाम नोट कर कर उनको कच्चा उपलब्ध कराया / उन्होंने बताय की मातृ सदन रोड जगजीतपुर पर लोगों को कच्चा राशन वितरण किया गया/ जिसमे 10 किलो आटा ,1 किलो रिफाइंड, हल्दी ,नमक, मिर्च, तीन प्रकार की दाल ,चावल ,और रस, ब्रेड का पैकेट भी वितरण किया गया
थाना प्रभारी विकास भारद्वाज जी से बात करने पर पता चला कि उन्होंने यही नहीं अका भोजन वितरण करने वाली संस्थाओं के आग्रह करने पर भी कच्चे चावल के कट्टे उनको भी उपलब्ध कराएं है / बातचीत के दौरान थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज कहते हैं कि इस समय कोरोना के संक्रमण से दूसरों को बचाने के लिए पुलिस के सामने खुद को बचाना भी चुनौती से कम नहीं है इन हालात में जिले की पुलिस भी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही है पुलिस को तो पहले ड्यूटी के दौरान देशसेवा और ड्यूटी के बाद घर जाकर घरवालों की सेवा भी करनी होती है ऐसे में पुलिस की तो यह डबल ड्यूटी भी कही जा सकती है। कॉस्टेबल पंकज देवली व जसविंद्र सिंह ने भी बताया कि पुलिसकर्मियों को एकाध बार तो समय पर खाना भी नसीब नहीं होता बावजूद उनके जज्बे में किसी तरह की कमी दिखाई नहीं दे रही पुलिसकर्मियों को समाज भी सलाम कर रहा है /और साथ साथ कांस्टेबल पंकज देवली, जसविंदर सिंह, आदि सहयोगी पुलिस कर्मी भी बधाई के पात्र है और इन्हें कोरोना के असली योद्धा भी करार दिया जा सकता है। ये पुलिस कर्मचारी मैदान मैं उतरकर कोरोना को हराने के लिए फ्रंटलाइन पर डटे हुए हैं। ओर आम जन का पुलिस विभाग का सम्मान करना यह भी दर्शता है कि पुलिस विभाग वाकई में प्रेरणा का स्रोत है, जो अपनी सेहत का ख्याल न रखते हुए ,देश सेवा व मानव सेवा में पूरी तन्मयता से जुटे है। ओर पुलिसकर्मी कोरोना को हराने के लिए टीम लेकर मैदान में उतरे तो लोगो को लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए बहुत सी बार प्रशाशन की न मानने वाले हट्टी लोगो पर सख्ती का प्रयोग करना भी पड़ा है।

जगजीतपुर पुलिस चौकी के प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते फील्ड में ड्यूटी कर रहे हैं। पहले की बजाय अब ज्यादा घंटों तक ड्यूटी करनी पड़ती है लेकिन इसे लेकर उन्हें किसी भी तरह की शिकायत नहीं है क्योंकि कोरोना से जंग मैं देश और प्रदेश को जीतने के लिए वह इससे भी ज्यादा समय तक ड्यूटी करने को तैयार हैं परिवार के साथ सामंजस्य बनाकर रखा जा रहा है ताकि उन्हें भी किसी तरह परेशानी ना हो /
थाना प्रभारी विकास भारद्वाज जी के
साथ-साथ उनकी पूरी टीम के ऐसे सराहनीय कार्यों व उनके ज़ज्बे के लिए Hks न्यूज़ सेल्यूट करता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here