अर्चना धींगरा पीयूष वालिया
हरेला पर्व पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष वत्सल पाल वासु के संयोजन में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने ललतारौ पुल स्थित पार्क मंे किया पौधारोपण
हरिद्वार, 16 जुलाई। वृक्ष पृथ्वी का श्रृंगार है इनका संरक्षण, संवर्द्धन प्रत्येक मानव का नैतिक दायित्व है। धरती को हरा-भरा बनाने व प्रदूषण मुक्त करने हेतु पौधारोपण करना वर्तमान की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने हरेला पर्व के मौके पर भाजपा ओबोसी मोर्चा द्वारा ललतारौ पुल स्थित पार्क में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किये।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि पौधारोपण अभियान हेतु ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष वत्सल पाल वासु और उनकी समूची टीम बधाई की पात्र है।
ओबीसी मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष वत्सल पाल वासु ने कहा कि वृक्षारोपण सरकार व वन विभाग की जिम्मेदारी ही नहीं है अपितु प्रत्येक जन मानस की जिम्मेदारी है कि वह पौधारोपण करे तथा वृक्षों का संरक्षण करे, इसी भावना से आज पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
व्यापारी नेता भोला शर्मा ने कहा कि पौधारोपण से जहां मिट्टी का कटाव रूकता है साथ ही प्रदूषण के स्तर मंे कमी भी आती है।
पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री गौरव, इंतु, विनीत, यश, धर्मेन्द्र, विजय, विपुल, कोषाध्यक्ष राजू, विनय त्रिवाल, पिंटू, कमलजीत आदि शामिल रहे।पृथ्वी का श्रृंगार है वृक्ष : अनिरूद्ध भाटी
हरेला पर्व पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष वत्सल पाल वासु के संयोजन में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने ललतारौ पुल स्थित पार्क मंे किया पौधारोपण