. पीयूष वालिया
स्लग…. हरिद्वार में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को लेकर जगह-जगह तैयारियां परिवर्तन यात्रा का हरिद्वार में जगह-जगह होगा भव्य स्वागत। हरिद्वार में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को लेकर क्या हे तैयारियां देखी हमारी इस खास खबर में
एंकर….कुमाऊ के बाद हरिद्वार में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा आज से होगी प्रारंभ
उत्तराखंड कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का आज दूसरा चरण हरिद्वार में है। हरिद्वार मां गंगा के आशीर्वाद के बाद परिवर्तन यात्रा शुरू होगी ।
हर की पौड़ी पर पूजा अर्चना के बाद यात्रा ज्वालापुर पहुंचेगी जहां यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा।
यात्रा को लेकर एक दिन पहले ही शहर में तैयारियां जोर-शोर की की गई जगह-जगह बैनर पोस्टर और होर्डिंग से शहर को पाट दिया गया।
हरिद्वार की सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी।
ज्वालापुर के बाद परिवर्तन यात्रा 02:00 बजे बीएचईएल रोड साइड में पहुंचेगी।
उत्तराखंड कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा बीएचईएल के बाद बहादराबाद होते हुए रुड़की के लिए प्रस्थान करेगी
परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस के कई बड़े नेता वह भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।