बहादराबाद महोदय के कुशल निर्देशन में थाना स्तर से टीम गठित कर अवैध नसे के विरुद्ध अभियान

0
248

अर्चना धींगरा

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादराबाद  महोदय के कुशल निर्देशन में थाना स्तर से टीम गठित कर अवैध नसे के विरुद्ध अभियान चलाकर दिनाँक 18.09.21 को थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा  प्रभावी कार्यवाही करते हुए पथरी रौ पुल में संदिग्ध वाहन / व्यक्ति की चेकिंग करते हुए महबूब पुत्र सलीम निवासी लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को  टैंपू से  अवैध गांजा  की तस्करी करते हुए  गिरफ्तार किया गया  जिसके कब्जे से 6.700  किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ तथा पूछताछ करने पर बताया कि  यह अवैध गांजा मेरा वा मेरे  साथी राकेश उर्फ कालू  निवासी  लाल मंदिर ज्वालापुर हरिद्वार  का है हम दोनों साथ मिलकर  अवैध गांजे की तस्करी करते हैं  उपरोक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध  थाना हाजा पर एनडीपीएस का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अन्य अभियुक्त राकेश उर्फ कालू की तलाश जारी है 

गिरफ्तारी टीम

एसआई महेंद्र  पुंडीर 

का० मुकेश नेगी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here