पीयूष वालिया
एंकर–पिछले 1 वर्ष से जिस प्रकार पूरे उत्तराखंड में 32 पुलों की टूटने की घटनाएं सामने आई है, उसको लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विरोध व्यक्त किया है। क्योंकि पुलों के टूटने से लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने डोईवाला विधानसभा अंतर्गत मियावाला फ्लाईओवर की खस्ताहाल पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासन से मियांवाला फ्लाईओवर का निरीक्षण व पुल को दुरुस्त करने की मांग की है। जिससे कि रानीपोखरी जैसी पुल टूटने की बड़ी घटना से बचा जा सके। साथ ही मौजूदा भाजपा सरकार को चेतावनी भी दी है, कि यदि जल्द से जल्द मियांवाला पुल का निरीक्षण कर पुल में आने वाली त्रुटि को दूर नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास का घेराव करेगी।