विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों की बाबत अहंकारपूर्वक अभद्र टिप्पणी किये जाने को लेकर पत्रकारों में रोष

0
355

पीयूष वालिया

 


रुड़की। खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों की बाबत अहंकारपूर्वक अभद्र टिप्पणी किये जाने को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है। प्रेस क्लब,रुड़की ने निर्णय लिया है कि इस मामले को लेकर सोमवार 18 अक्टूबर सुबह 11 बजे सिविल लाइन स्थित चंद्रशेखर चौक पर विधायक का पुतला दहन किया जाएगा और यह विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा,जब तक विधायक अपना अहंकार त्याग कर प्रेस से माफी नही मांगते।

क्लब अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता एवं महासचिव अनिल सैनी के संचालन में आज शाम हुई बैठक में उपरोक्त निर्णय लिया गया। बैठक में विधायक के व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए पूरे प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन प्रेषित किये गए। इस दौरान उपाध्यक्ष अली खान,सचिव बबलू सैनी,कोषाध्यक्ष सुभाष सक्सेना,निदेशक रियाज कुरैशी, रियाज पुंडीर,योगराज पाल, देशराज,पप्पी कुमार के साथ ही विजेंद्र सिंह,अनिल पुंडीर,तपन सुशील,संदीप तोमर,दीपक अरोड़ा,गौरव वत्स,पुनीत रोहिला,मनीष ग्रोवर,तोषी,अरुण कुमार,विनीत त्यागी,मनोज जुयाल,हेमंत, राजकुमार,जोनी सैनी, अरुण सोनकर, मिक्की जैदी आदि शामिल रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here