नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले अभियुक्त को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा जबलपुर से किया गिरफ़्तार लड़की को भी किया बरामद

0
178

 

 ज्वालापुर

 

 

 नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले अभियुक्त को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा जबलपुर से किया गिरफ़्तार लड़की को भी किया बरामद

            

              कोतवाली ज्वालापुर पर दिनांक 5/03/23 को वादी सतीश निवासी कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार (काल्पनिक नाम) की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी अज्ञात के द्वारा दिनांक 05/03/23 को उसकी नाबालिग पुत्री कशिश (काल्पनिक नाम) को भगा ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 134/23 धारा 363 भा0द0वी पंजीकृत किया गया विवेचना उपनिरीक्षक सन्दीप भंडारी के सुपुर्द की गई । मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी टीवी फ़ुटेज़ तथा मोबाइल सर्विलांस की मदद से उक्त नाबालिग लड़की का जबलपुर मद्यप्रदेश में होना संज्ञान में आया । तत्काल अपहर्ता की बरामदगी व अभियुक्त की तलाश हेतु एक पुलिस टीम ज्वालापुर रवाना कि गई । पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.3.2023 को अभियुक्त साहिल सेन पुत्र स्वर्गीय संतोष सेन निवासी 116 काली मंदिर खेरमाई वार्ड थाना हनुमान ताल जनपद जबलपुर मध्यप्रदेश के क़ब्ज़े से पीड़िता/अपहृता को सकुशल बरामद किया गया तथा अभियुक्त साहिल सेन उपरोक्त को गिरफ़्तार किया गया । अभियोग में धारा 366, 376(3) आईपीसी व 3(क)/4 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई । अभियुक्त को आज ही माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here