पीली कोठी में की जाये राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला हेतु अस्थायी भवन की व्यवस्था : अनिरूद्ध भाटी

0
210

अर्चना धींगरा पीयूष वालिया

पीली कोठी में की जाये राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला हेतु अस्थायी भवन की व्यवस्था : अनिरूद्ध भाटी

जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर व एसडीएम से वार्ता कर राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला हेतु इसी सत्र से कक्षा संचालन के लिए अस्थायी भवन की व्यवस्था की मांग

हरिद्वार, 06 नवम्बर। उत्तरी हरिद्वार में स्थापित होने जा रहे राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में इसी सत्र से कक्षाओं का संचालन करने हेतु अस्थायी भवन की मांग को लेकर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में पार्षदगणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर व एसडीएम पूरण सिंह राणा से भेंट कर शीघ्र अस्थायी भवन उपलब्ध कराने की मांग की।

जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला की स्थापना का आदेश जारी किया है तथा इसी सत्र से नव सृजित महाविद्यालय में कक्षाएं प्रारम्भ हो इस हेतु नोडल अधिकारी/प्रभारी प्राचार्य के पद पर डॉ. दिनेश कुमार शुक्ल की नियुक्ति की है। महाविद्यालय के भवन निर्माण में लगभग 2 से 3 वर्ष का समय लग सकता है। ऐसे में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्थानीय विधायक मदन कौशिक के प्रयासों से स्थापित होने जा रहे महाविद्यालय के संचालन हेतु अस्थायी भवन की आवश्यकता है। 

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भूपतवाला, ऋषिकेश रोड स्थित पीली कोठी जो विगत दो दशकों से प्रशासन के अधीन है। जहां वर्तमान में कुछ पुलिसकर्मी निवास कर रहे हैं। मुख्य मार्ग पर स्थित पीली कोठी में काफी स्थान है जो राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के संचालन हेतु उपर्युक्त है। अतः जिला प्रशासन को स्थानीय छात्र/छात्राओं के सुविधार्थ राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला की कक्षाओं के संचालन हेतु पीली कोठी के छह कक्ष अस्थायी रूप से महाविद्यालय को सौंपने की व्यवस्था करनी चाहिए।

पार्षद विनित जौली व अनिल वशिष्ठ ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार के छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए ऋषिकेश, गुरूकुल व शिवालिक नगर जाना पड़ता था। भूपतवाला में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना से विशेषकर क्षेत्र की छात्राओं को अपने घर के निकट ही उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।

पार्षद अनिल मिश्रा व सुनीता शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भूपतवाला में महाविद्यालय की स्थापना कर क्षेत्र की युवा पीढ़ी के भविष्य को संवारने की पहल की। जितनी जल्दी यहां कक्षाएं प्रारम्भ होगी क्षेत्र के युवा पीढ़ी को उसका लाभ मिलेगा। भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू, उपनेता राजेश शर्मा व भाजयुमा के जिला महामंत्री विदित शर्मा ने भी जिला प्रशासन से कक्षाओं के संचालन हेतु अस्थायी भवन उपलब्ध कराने की मांग की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here