बहादराबाद क्षैत्र मे वन माफिया गिरोह का हुआ पर्दाफाश। विभागीय कर्मचारी के संरक्षण मे वर्षों से करते आ रहे है हरे भरे आम के पेडो का सफाया।

0
335

 

 

 पीयूष वालिया अर्चना धींगरा

 

बहादराबाद क्षैत्र मे वन माफिया गिरोह का हुआ पर्दाफाश। विभागीय कर्मचारी के संरक्षण मे वर्षों से करते आ रहे है हरे भरे आम के पेडो का सफाया।

 

दरअसल पूरा मामला बहादराबाद क्षैत्र के उद्यान विभाग से जुड़ा है इस क्षेत्र में वर्षों से आम के हरे भरे वृक्षों के काटने की सूचनाएं क्षेत्र में फैली हूई थी।

आपको बता दें कि आम के वृक्षों को काटने के लिए विभाग से विशेष प्रमिशन हासिल करना होता है लेकिन यहां बहादराबाद उद्यान विभाग में खेल कुछ और ही चल रहा था यहां केवल एक कर्मचारी की सहमति परमिशन का काम कर रही थी।

अब मामला उजागर होने के बाद विभागीय कर्मचारी के संरक्षण में चल रहे इस आम के हरे भरे वृक्षों को काटने वाले वन माफिया गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। अब यह मामला उद्यान विभाग के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचने के बाद उच्चाधिकारियों ने इस वन माफिया गिरोह पर कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है। अब विभाग अपने ही घर में पल रहे इस वन माफिया गिरोह पर किस तरह की कार्रवाई अमल में लाता है यह रिपोर्ट कार्ड आने वाले वक्त में आपके सामने होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here