पीयूष वालिया अर्चना कर
*नशे के खिलाफ जनता ने फिर भरी हुंकार, हरिद्वार पुलिस का सहयोग करने की लिया संकल्प*
*देवभूमि को नशामुक्त करने के उद्देश्य से जनपद भर में आयोजित की गई जनता की चौपाल*
*नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025*
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के महत्वाकांक्षी मिशन को अमलीजामा पहनाकर धरातल पर सफल बनाने के लिए एसएसपी अजय सिंह द्वारा निर्धारित की गई योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिए हरिद्वार पुलिस निरंतर प्रयासरत है।
योजनाओं पर काम करते हुए आज जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में चौपाल आयोजित कर पुलिस ऑफिसर्स नशे के बाबत खयालात जानने के लिए जनता से रूबरू हुए।
इस दौरान उपस्थित जनता ने नशे के चलते समाज के गिरते मानवीय मूल्यों को स्वीकार करते हुए नशे के खिलाफ इस मुहिम का पुरजोर समर्थन करते हुए हर तरीके से हरिद्वार पुलिस का सहयोग करने का वायदा किया।