प्रभारी इरफ़ान
रुड़की।आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकिल अहमद ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से अपनी तैयारियों में लग गई है।प्रशासनिक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उत्तराखंड के सभी पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी,वहीं उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में भी उनकी पार्टी पूरे जोर-शोर से चुनाव मैदान में उतरेगी।राष्ट्रीय अध्यक्ष आकिल अहमद ने कहा कि आम इंसान विकास पार्टी शुरू से ही किसानों, मजदूरों,दबे कुचलों एवं बेसहारा लोगों के हितों के लिए संघर्ष करती आई है तथा प्रदेश के विकास के लिए भी उनकी पार्टी का एजेंडा बहुत अलग है।उनकी पार्टी को जनता ने आशीर्वाद दिया तो वह प्रदेश के विकास के साथ ही बेरोजगारी को समाप्त करने तथा उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ-साथ शिक्षा,अस्पताल एवं कॉलेजों के निर्माण कार्यों को भी प्रमुखता से आगे बढ़ाएगी।उन्होंने कांग्रेस को प्रदेश तथा जनविरोधी बताते हुए कहा कि उन्होंने विगत विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ शर्तें रखी थीं,जिसमें उनकी एक प्रमुख मुस्लिम यूनिवर्सिटी के निर्माण की भी मांग की गई थी,किंतु कांग्रेस ने उनकी इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया,उल्टे उन्हें कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस केवल मुसलमानों को मूर्ख बनाकर उनका वोट प्राप्त कर रही है,किंतु अब प्रदेश का मुस्लिम एवं अन्य दबा-कुचला समाज जागरूक हो चुका है।आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस एवं भाजपा दोनों को सबक सिखाएगी।प्रेस वार्ता में अनवर फरीदी,प्रदेश प्रवक्ता यामीन अहमद आदि मौजूद रहे।