पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
दिनांक 27/3 /2022 को रुड़की पुलिस को गश्त के दौरान एक व्यक्ति मिला जो काफी परेशान तथा मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा था उक्त व्यक्ति के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया, परिजनों के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वह व्यक्ति राजस्थान का रहने वाला है जिसका नाम मंगेश गहलोत पुत्र नटवरलाल गहलोत निवासी गांधी आश्रम रोड, वीर सावरकर मार्ग, राजस्थान है तथा परिवार में पत्नी, दो बच्चे(18–20 वर्ष ) हैं तथा अन्य सदस्य भी हैं। उक्त व्यक्ति करीब 6 महीने पहले अपने घर परिवार से मोह भंग होने के कारण अपने परिवार को छोड़कर चला गया था तथा जगह-जगह भटक रहा था। कुछ समय उदयपुर में भी रहा और उसके बाद भटकते भटकते रुड़की पहुंच गया था और वर्तमान समय में दाढ़ी बाल बढ़ाकर, गले में माला डालकर, साधु का वेश बनाए हुए, पारिवारिक मोह माया छोड़कर रुड़की में रह रहा था, जिसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं लग रही थी। उक्त व्यक्ति को कोतवाली रुड़की पर लाकर काउंसलिंग की गई तथा परिवार की जानकारी कर परिवार जनों को कोतवाली रुड़की बुलाया गया। परिजनों द्वारा बताया कि उक्त व्यक्ति के संबंध में पुलिस थाना गढ़ी, राजस्थान में दिनांक 20. 10 .21 को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी तथा तभी से इसकी तलाश की जा रही थी । सूचना मिलने पर परिजन कोतवाली रुड़की पर आए , जिस पर मंगेश उपरोक्त को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा रुड़की पुलिस का शुक्रिया अदा किया गया