पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाले परिक्षेत्र श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशो के अनुपालन में थाना भगवानपुर क्षेत्र में चलाये जा रहे अवैध गौतस्करी गौहत्या की रोकथाम एंव गौकशी करने वाले के विरुध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के निकट प्रयवेक्षण में आज दिनांक 07.12.2021 को धर पकड हेतू अभियान चलाया गया परिणामस्वरुप मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिकरौढा के निकट स्थित आम का बगीचा के पास 650 किग्रा गौमांश, मय गौकशी उपकरण मय दो अदद मोटर साईकिले 1- स्पलैण्डर प्लस रंग काला UK17N-2767 2- स्पलैण्डर प्लस रंग काला UA07G3705 के साथ खुर्शीद उर्फ काला पुत्र इमामी नि0 ग्राम सिकरौढा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया व 1-अलीम पुत्र सलीम बुच्चा 2 कलीम पुत्र सलीम बुच्चा 3- सलमान पुत्र तौफिक 4- शाहरुख पुत्र तौफिक 5- अजीम पुत्र शफकत 6– हसीन पुत्र नसीम नि0गण ग्राम सिकरौढा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार व एक अन्य नाम पता अज्ञात मौके से पुलिस की टीम देखकर जंगल के रास्ते का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस द्वारा सुरागरसी पतारसी कर उक्त व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है जिनके गिरफ्तारी हेतू अलग-अलग टीमें बनाकर अभियुक्त के संदिग्ध ठिकानो एंव मसकन पर दबिश दी जा रही है शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी। डाक्टर द्वारा गौमांस का नूमूना परीक्षण हेतू लिया गया, से बरामद मांस को नियमानुसार नष्ट किया गया तथा फर्द बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 796/2021 धारा 3/5/11 उ0गौवंश सरंक्षण अधि0 पंजीकृत किया गया। अभि0 उपरोक्त को समय से मान0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।